कार ने महिला को कुचला, मौत
नोएडा की महिला की दर्दनाक मौत
चमोली। बदरीनाथ धाम में अपने बच्चे के साथ सड़क पर टहल रही एक महिला को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। घटना में महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस की ओर से जहां कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार रात्रि करीब 10 बजे बदरीनाथ धाम के दर्शनों को नोएडा से संध्या (29) पत्नी वृजेश कुमार माणा तिराहे के समीप बांगड़ धर्मशाला के पास बच्चे के साथ टहल रही थी। इस दौरान यहां से गुजरती तेज रफ्तार कार ने संध्या को कुचल दिया। अन्य लोगों ने बच्चे को बचा लिया किंतु घटना में संध्या की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बतया कि चालक को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।