G-KBRGW2NTQN इन कार्य को मुख्यमंत्री ने किया स्वीकृत व शिलान्यास – Devbhoomi Samvad

इन कार्य को मुख्यमंत्री ने किया स्वीकृत व शिलान्यास

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिडकुल, हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हरिद्वार- रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा इन्दल्रोक आवास योजना (भाग-2) में 528 नग ईडब्ल्यूएस आवासों का निर्माण कार्य, जिसकी स्वीकृत धनराशि 4175.96 लाख रूपये है, का भूमि पूजन शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सीतापुर पेयजल योजना कुल लागत 75 करोड़, बहादराबाद पेयजल योजना कुल लागत 40 करोड़, रावली महदूद पेयजल योजना कुल लागत 13 करोड़, सलेमपुर महदूद रोशनाबाद की पेयजल योजना लागत 12 करोड़ तथा औरंगाबाद की 04 करोड़ लागत की पेयजल योजना जल्द शुरू होगी। धीरवाली ज्वालापुर में 01 करोड़ 65 लाख की लागत से राजकीय इंटर कालेज का निर्माण किया जाएगा। तपोवन ज्वालापुर में पेयजल हेतु नलकूप का निर्माण किया जाएगा। जगजीतपुर में 350 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
जगजीतपुर सीतापुर, टिहरी विस्थापित, सुभाषनगर आदि में सीवर लाइन डालने का कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा। सिडकुल में ईएसआईसी अस्पताल के लिए केन्द्र सरकार से 293 करोड़ रूपये स्वीकृत कराये गये हैं, जिसका निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू कराया जाएगा। सिडकुल की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा, सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। नगर पालिका शिवालिक नगर में वार्ड नं-13 के अंतर्गत नवोदय नगर में एक इण्टर कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा। द्वारिका विहार जगजीतपुर में पेयजल हेतु मिनी टय़ूबवैल का निर्माण कराया जाएगा। द्वारिका विहार सीतापुर में पेयजल हेतु मिनी टय़ूबवेल का निर्माण कराया जाएगा। सिडकुल हाइवे के दोनों ओर पानी की निकासी हेतु नाले का निर्माण कराया जाएगा। समारोह में बोलते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार महीने के कार्यकाल में मैंने अपना  हर क्षण जनता को समर्पित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवधि में हमारी सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए कोई न कोई निर्णय अवश्य लिया है। सिड़कुल का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की उत्तराखण्ड राज्य को उद्योग के क्षेत्र में विशेष पैकेज के अंतर्गत दी गयी सौगात है। उन्होंने कहा कि तब राज्य के मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी थे, जिन्होंने उत्तराखण्ड राज्य के विकास के लिए काफी कार्य किया।
राज्य स्थापना दिवस का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इसे महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। हमने उत्तराखण्ड राज्य की पाँच महान विभूतियों को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित किया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी, सुश्री बछेन्द्री पाल, लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, लेखक रस्किन बान्ड, पर्यावरणविद् अनिल जोशी शामिल हैं।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जब से राज्य की बागडोर संभाली है, तब से पूरे प्रदेश में एक नये उत्साह का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आते ही इस क्षेत्र की जितनी भी योजनाएं पाइपलाइन में थी, उनको अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर राजीव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने चार माह के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी, उपाध्यक्ष हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पाण्डेय आदि ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर मुख्यमंत्री ने पर्यावरण के संरक्षण के लिये रूद्राक्ष का पौधा भी रोपित किया। कार्यक्रम में लक्सर विधायक संजय गुप्ता, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, जिलाध्यक्ष भाजपा डा. जयपाल सिंह चौहान, महामंत्री विकास तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेन्द्र सिंह रावत, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, आशुतोष शर्मा,  हरजीत सिंह, उज्ज्वल पंडित, कांशीनाथ, नागेन्द्र राणा, आशुतोष चक्रपाणि, रीता चमोली, अरूण सारस्वत, हरेन्द्र गर्ग सहित संबंधित अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *