बाल दिवस पर आयोजित खेल महोत्सव कार्यक्रम में सोहन लाल खंडेलवाल युवाओं को किया प्रोत्साहित
रिपोर्टिंग सत्य प्रकाश डोंडियाल
घनसाली– बाल दिवस पर आयोजित खेल महोत्सव कार्यक्रम में सोहन लाल खंडेलवाल उपाध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने विकासखंड स्तरीय महाकुंभ में युवाओं को किया प्रोत्साहित और संवाद ।
सोहन लाल खंडेलवाल ने कोविड-19 के दौर में विधानसभा घनसाली में सक्रिया भूमिका निभाकर जनता की सेवा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोहन खंडेलवाल ने विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ में शिरकत कर युवाओं से खेल के प्रति निष्ठा और जागरूकता का आह्वान किया।
घुमेटीधार परिसर में प्रांतीय रक्षक दल की ब्लॉक पीआरडी अधिकारी रीना जुयाल एवं ब्लॉक समय नेट श्री उपेंद्र मैथानी केसर सिंह रावत लोकेंद्र रावत रामचंद्र सा यशपाल मियां लेकर जी तथा श्री पन्नालाल सा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार दौरान मौजूद रहे। घुमेटिधार में कबड्डी ,खो-खो, वॉलीबॉल, भाला फेंक , तमाम तरह के खेलों का युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजन किया गया ।विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ में घनसाली क्षेत्र के कई युवाओं ने प्रतिभाग किया है विभिन्न प्रकार के खेलों में युवाओं ने प्रथम द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं। उन सभी को जिला उपाध्यक्ष ने बधाइयां दी है। सोहन खंडेलवाल का कहना है युवा देश का भविष्य हैं और खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे युवा सुखद स्वास्थ्य और समरसता खेल की भावना से अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।