गोदियाल तथा प्रीतम ने किए बदरीविशाल के दर्शन
चमोली। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणोश गोदियाल तथा नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी शुक्रवार को भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर खुशहाली की मनौती मांगी। शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणोश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश सह प्रभारी व झारखंड विधायक दीपिका पांडे, प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, कविंद्र इष्टवाल, विकास नेगी, राजेश मेहता आदि ने बदरीनाथ धाम पहुंच कर पूजा अर्चना कर भगवान से सर्वजन कल्याण की मनौती मांगी। उन्होने भगवान से राज्य के लोगों की खुशहाली की कामना भी की। जानी मानी कापरेरेट शख्सियत नीरा रालिया, शरणानंद महाराज, बाबा बालकनाथ महाराज, नासिकवाले बाबा समेत तमाम साधु संतों ने भी भगवान के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया।