G-KBRGW2NTQN जाये भूलि तू ले अलबेर, त्यार य पैल वोट छः भुलये झन चुनाव दिन,वोट दि बेर लोकतंत्र बचूण छः – Devbhoomi Samvad

जाये भूलि तू ले अलबेर, त्यार य पैल वोट छः भुलये झन चुनाव दिन,वोट दि बेर लोकतंत्र बचूण छः

बागेश्वर। स्वीप टीम बागेश्वर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में आज विश्व दिव्यांग दिवस (3दिसम्बर) को तहसील बागेश्वर के सभागार में pwd App की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए दिव्यांग हितैशी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। प्रत्येक मतदान बूथ एवं जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों में रैप की सुविधा होने पर इस दिशा में किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों की जानकारी दी गयी। वृक्ष मित्र मलड़ा जी द्वारा मतदान की महत्ता समझाने हेतु कुमाउनी गीत के माध्यम से जानकारी को बढ़ाया गया । DDRC सदस्य लक्ष्मण गौतम जी एवं कर्मठ दिव्यांग कार्यकत्री मोहनी कोरंगा द्वारा निर्वाचन में सहज प्रक्रिया को अपनाने हेतु सभी उपस्थित दिव्यांग जनों से अपील की गयी। प्रेम प्रकाश उपाध्याय जी एवं समाज कल्याण अधिकारी श्री तेवारी जी द्वारा मतदान की शपथ दिलायी गयी। तहसील प्रांगण में ललित मोहन जोशी जी द्वारा एक आकर्षक गतिविधि ‘समझदार मतदाता कौन’ के माध्यम से EVM तथा VVPAT के महत्व को बताया गया। तहसील कार्यालय में ही EVM एवं V-VPAT के प्रदर्शन में सभी उपस्थित दिव्यांग जनों ने स्वयं प्रतीकात्मक मतदान कर VVPAT में स्वयं के मत को भी देखा गया। हरीश दफौटी जी ने नये मतदाता पंजीकरण, पते में परिवर्तन आदि के लिए NVSP पोर्टल व ECI की बेवसाइट की जानकारी Mob द्वारा दी गयी। निर्वाचन आयोग के Toll Free 1950 पर सूचना देने एवं समस्या समाधान के बारे में 1950 के उपयोग करने को कहा गया।इस अवसर पर
वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा जी द्वारा भेंट स्वरूप स्वीप अधिकार प्रेम प्रकाश उपाध्याय ‘नेचुरल’ को चंदन के वृक्षों को दिया गया।व इसके साथ सभी से पर्यावरण संरक्षण की अपील भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *