मुख्यमंत्री धामी ने वितरित किये समूहों को सहकारिता के ऋण
युवा करियर जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम मे पहुचकर छात्रों से किया संवाद
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगर पहुचकर सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित ऋण वितरण मेले मे प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होने क्षेत्र के महिला समूहों सहित अन्य लाभार्थियों को कुल एक करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया। रविवार को मुख्यमंत्री निर्धारित समयनुसार हेलीकॉप्टर से राधा स्वामी सत्संग मैदान पहुचें। जिसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला मेलाघाट रोड स्थित रामलीला मैदान मे आयोजित सहकारित विभाग का ऋण वितरण मेला मे प्रतिभाग किया। कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री धामी ने 10 महिला समूहों को 34 लाख रुपयें सहित अन्य 65 लोगो को लगभग 1 करोड़ के ऋण का चेंक वितरित किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहाकि उनकी सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए स्वरोजगार के दरवाजे खोल दिये है। युवा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बैंको से ऋण लेकर अपना स्वरोजगार कर सकते है। उन्होने कहाकि उनकी सरकार ने अल्प समय मे ही राज्य के विकास मे पांच सौ से अधिक ऐतिहासिक फैसले लिए है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहाकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चाहते है कि उत्तराखण्ड 2025 देश का सबसे अच्छा और विकासित राज्य बने। जिसके लिए राज्य सरकार केन्द्र के साथ मिलकर उत्तराखण्ड राज्य सवरेंच्च राज्य बनाने की ओर अग्रसर है। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी थारू विकास भवन मे आयोजित युवा करियर जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम मे पुहचें जहां स्कूली बच्चों ने पुष्प वष्रा व माल्र्यापण कर उनका स्वागत किया। युवा करियर जागरूकता, संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहाकि बच्चों को प्रेरित करते हुए कहाकि जो समय है उसका सदुपयोग करे। जो समय निकल जायेगा तो वह दुबारा लौटकर नही आता। छात्रो के अपने छात्र जीवन के दस से पन्द्रह साल बेहद कीमती होते है। उन्होने छात्रों का प्रेरित करते हुए सभी को अपने-अपने क्षेत्र का लीडर बनना है। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चो ने मुख्यमंत्री से सवाल भी पूछें। जिस पर मुख्यमंत्री ने बच्चें के सवालो का जबाब भी दिये। इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीरानन्द, राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष दान सिंह रावत, किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, विधायक डॉ0 प्रेमसिंह राणा, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, योगेश रावत, नन्दन सिंह खड़ायत, गोपाल बोरा, नवीन बोरा, हिमांशु बिष्ट, मोहनी पोखरिया, रेनू भण्डारी, धाना भण्डारी, एमएस भट्ट, विनोद चौधरी, गौरव शर्मा आदि मौजूद थे।