G-KBRGW2NTQN काशीपुर में सीएम ने किया 135 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण – Devbhoomi Samvad

काशीपुर में सीएम ने किया 135 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

रुद्रपुर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में 135 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके सामने एक मात्र चुनौती राज्य के विकास की है। भले ही लोग कहते हों कि समय कम है, लेकिन वह अपने काम में लगे हुए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को दोपहर 12:16 बजे उदयराज ¨हदू इंटर कालेज के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत भारत माता की जय से की। धामी ने देर से आने के लिए मजाकिया अंदाज में माफी मांगते हुए मातृ शक्ति को पण्राम किया और कहा कि गुस्सा मत करिए। हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। इस दौरान विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊ षा चौधरी, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, पूर्व सांसद बलराज पासी, दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार,आशीष गुप्ता, पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल, इंतजार हुसैन,शैलेंद्र मोहन सिंघल,सीमा चौहान, खिलेंद्र चौधरी, सहित तमाम भाजपा नेताओं ने संबोधित किया। सीएम ने कहा कि ऐतिहासिक क्षेत्र काशीपुर से उनका पुराना नाता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को मानदेय देने पर विचार किया जा रहा है। इस मौके पर राम मेहरोत्रा, र¨वद्र बजाज, विवेक सक्सेना,गुर¨वदर सिंह चंडोक, सायरा बानो, अर¨वद कश्यप, गुरबख्श बग्गा, मनोज प्रजापति, मंजू यादव, खिलेंद्र चौधरी, योगेंद्र रावत आदि समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे सभा पंडाल जनता से खचाखच भरा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *