कक्षा 12वीं का छात्र गंगनहर में डूबा
हरिद्वार। कक्षा बारहवीं का छात्र दोस्तों के साथ नहर में नहाते समय तेज बहाव में बह गया। मौके पर पुलिस ने डूबे छात्र को गंग नहर में काफी दूर तक तलाश किया पर उसका कुछ पता नहीं चल पाया। डूबने वाला छात्र प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक का बेटा बताया जा रहा है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि गोविंद घाट पर दोस्तों के साथ नहा रहा युवक गंग नहर के तेज परवाह में बहने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंच कर नहर में डूबे युवक की तलाश में अभियान चलाया। डूबने वाले युवक की पहचान कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले छात्र जय राय पुत्र नागेंद्र राय के रूप में हुई। छात्र कनखल स्थित इंटर कालेज में कक्षा 12वीं का छात्र हैं घर से टय़ूशन जाने के लिए निकला था। छात्र के पिता उत्तरी हरिद्वार स्थित धर्मार्थ गंगा माता आई हास्पिटल में चिकित्सक के पद कार्यरत हैं। काफी तलाश करने के बाद भी छात्र का कुछ पता नहीं चल पाया।