G-KBRGW2NTQN हत्याकांड का खुलासा न होने पर ग्रामीणों मंे आक्रोश, एनएच पर लगाया जाम – Devbhoomi Samvad

हत्याकांड का खुलासा न होने पर ग्रामीणों मंे आक्रोश, एनएच पर लगाया जाम

पिथौरागढ़। विगत 29 नवंबर को बेड़ा निवासी गौरव उपाध्याय की मौत का खुलासा न होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार राष्ट्रीय राजमार्ग का पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि हत्या को 19 दिन गुजरने के बावजूद अभी तक पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा पायी है।
गौरव हत्याकांड का खुलासा न होने से नाराज ग्रामीणों ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाया। जिस कारण सैकड़ों वाहन लंबे समय तक जाम में फंसे रहे। एसडीएम अनुराग आर्य के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने जाम हटाया। इस दौरान ग्रामीणों ने 25 दिसंबर तक हत्या का खुलासा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं एसडीएम अनुराग आर्य ने पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। बता दें कि 29 नवंबर को बेड़ा गांव निवासी गौरव उपाध्याय (32) गांव में मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होने गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। खोजबीन के दौरान गौरव का शव घर से लगभग सात सौ मीटर दूर बेड़ा नाले में बने गहरे तालाब में मिला। पुलिस से जानकारी मिली है कि मेहंदी के दौरान गौरव का कुछ लोगों के साथ झगड़ा भी हुआ था। जिसे देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है। इस मामले में अस्कोट थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *