उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों-उनके परिवारों को कोरोना, 9 आए संक्रमित
नैनीताल। देश-प्रदेश के साथ जिला व मंडल मुख्यालय में भी कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यालय में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश, एक अन्य न्यायाधीश की धर्मपत्नी एवं उनके एक कर्मचारी सहित उच्च न्यायालय से संबंधित पांच एवं नगर के चार अन्य लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस प्रकार नगर में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 9 संक्रमित पाए गए हैं।
बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सक डॉ. केएस धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी एसिम्प्टोमैटिक हैं, यानी उनमें कोई लक्षण नहीं हैं। केवल एक-दो लोगों को हल्का बुखार है। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। इसके बाद उच्च न्यायालय के करीब 50 से 60 वीआईपी व वीवीआईपी लोगों के शुक्रवार को नमूने लिए गए हैं। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में भी करीब 155 लोगों के आरटीपीसीआर जांच हेतु नमूने लिए गए हैं और कई लोगों की रैपिड एंटीजन जांच भी की गई है। इनमें पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित पाए गए लोगों को होम आइसोलेट कर उन्हें दवाइयां तथा पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर आदि उपलब्ध करा दिए गए हैं। उनकी नियमित जांच के लिए चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगा दी गई हैं।