G-KBRGW2NTQN 5 साल पूरे होने के उपलक्ष में विकास पुस्तिका वितरित की  – Devbhoomi Samvad

5 साल पूरे होने के उपलक्ष में विकास पुस्तिका वितरित की 

सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली।  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल को 5 साल पूरे होने के उपलक्ष में प्रदेश भर में मुख्यमंत्री का संबोधन डिजिटल माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया और इसी परिपेक्ष में पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में आज घनसाली में श्रीराम वेडिंग पॉइंट में सरकार के द्वारा किए गए विकास पुस्तिका वितरित की गए। यह कार्यक्रम उप जिला अधिकारी घनसाली के सानिध्य में  आयोजित  किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शक्ति लाल शाह  विधायक घनसाली के द्वारा उत्तराखंड सरकार भारतीय जनता पार्टी व अपनी विधायकी के दौरान जो कार्य किए गए हैं। उनको जनता के सम्मुख रखा उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में घनसाली के  विकास के लिए   निरंतर कार्य किए हैं। उनमें से मुख्य घनसाली में बस अड्डे का निर्माण हर गांव में सड़कों का जाल और जीरो ब्याज पर समूह एवं लाभार्थियों को ऋण वितरण कार्य के साथ अनेकों विकास के कार्य जनता के विकास के लिए किए गए।
इस कार्यक्रम में  कोबिट महामारी के दौरान जिन अधिकारियों ने कर्मचारियों ने तथा प्रधान गणों ने अच्छे कार्य किए हैं उन्हें एसडीएम घनसाली व विधायक घनसाली के संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान दिए गए  इसके साथ ही आत्मा योजना के अंतर्गत कृषि विभाग के सौजन्य से भी उन्नत किसानों को  एवं स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों को तथा प्रधान गणों को प्रशस्ति पत्र वितरण किए गए ।
    इस मौके पर घनसाली विधायक   शक्ति लाल शाह विधायक घनसाली,प्रमुख वसुमति घनाता, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल ,जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट ,मंडल अध्यक्ष रामकुमार गठित मंडल अध्यक्ष प्रताप सजवान ,कमलेश्वर प्रसाद, महामंत्री कुशाल रावत, महामंत्री धनपाल राणा ,जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा ओमप्रकाश भूजवान, नगर पंचायत पार्षद दरमियान, रावत नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर पासवान अध्यक्ष ,व्यापार मंडल डॉक्टर नरेंद्र डगवाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रुकम  राही ,उप जिलाधिकारी गोपाल राम बेनीवाल , खेल सहायक अधिकारी शुश्री रीना ,सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र मैहर एवं अन्य कई सरकारी, कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही क्षेत्र से स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष  और  सदस्य ,विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य व उन्नत कृषक मौजूद रहे प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे ।इस कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *