चोर दरवाजे से नियुक्तिया कर आचार संहिता का उल्लघन कर रही धामी सरकार : महर्षि
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने भाजपा सरकार द्वारा चोर दरवाजे से की जा रही नियुक्तियो कोशिश चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य क्रम की घोषणा के बाद बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष की नियुक्ति इसका उदाहरण है। इसी तरह विधानसभा के 35 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली थी ,2 जनवरी को परीक्षा होनी थी लेकिन परीक्षा स्थगित हो गई और 9जनवरी को परीक्षा रखी गई उत्सुक छात्रों को बिना एडमिट कार्ड जारी किए मंत्रियों के स्टाफ और चहेतों की आज भी नियुक्तियों की जाती रहीं।
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से तत्त्काल इस स्थिति का संज्ञान लेने का आग्रह करते हुए कड़ी कार्यवाही की माँग की है।
महर्षि ने कहा कि आज रविवार को हरिद्वार में शिक्षा अधिकारी कार्यालय का खुलना और डीएम द्वारा जान्च में कई खुलासे होना सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर कदम उठाए।