मनीष सिसोदिया ने घर- घर जाकर मांगे वोट
नई टिहरी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बुधवार को नई टिहरी पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल – मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी की डोर-टू-डोर अभियान की भी शुरुआत की।
मनीष सिसोदिया ने बौराड़ी में घर – घर जाकर लोगों से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूल-अस्पताल के मॉडल को उत्तराखण्ड में भी हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि उत्तराण्ड में भी लोग दिल्ली में मॉडल को देखना चाहते हैं इसलिए लोगों ने आम आदमी पार्टी को जिताने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है और इसकी आवश्यकता टिहरी को भी है। उत्तराखण्ड से बहुत से लोग दिल्ली में है और उन्होंने दिल्ली मॉडल को पंसद कर उत्तराखण्ड में भी इसी मॉडल को लागू करने की वकालत की है। उनके साथ पार्टी प्रत्याशी त्रिलोक सिंह नेगी के अलावा कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।