नयी टिहरी। उत्तराखंड जनएकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो संकल्प पत्र को अक्षरश: लागू करवाया जाएगा। उन्होंने पांच सीटों से प्रत्याशी भी घोषित किए। पार्टी कार्यालय में संकल्प पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि उनके संकल्प पत्र में मूल निवास, भू कानून, उपनल कर्मियों का नियमितीकरण, जिला चयन समिति का गठन, परियोजनाओं पर हक हकूक, टिहरी बांध के ऊपर 24 घंटे वाहनों को आवाजाही, बाँध विस्थापितों का पुनर्वास, स्वास्थ सेवाओं को पीपीपी मोड़ से हटाना सहित 27 बिंदु शामिल हैं और इन्हें उत्तराखण्ड़ीयत को बचाने के लिए लागू करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टिहरी से वे स्वंय प्रत्याशी हैं, जबकि ऋषिकेश विधानसभा से अधिवक्ता कनक धनै को पूर्व में प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि धनोल्टी विधानसभा से जय नारायण बहुगुणा, कर्णप्रयाग से डॉ मुकेश पंत, पौड़ी से ओंकार कोहली को प्रत्याशी बनाया गया। उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी मे आस्था जताते हुए पार्टी मे आना चाहते हैं उनका स्वागत है और पार्टी दलगत, जातिगत नीतियों से हटकर केवल विकास के एजेंडे पर ही चुनाव लड़ेगी। इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, गोविंद विष्ट, रागिनी भट्ट, जय नारायण बहुगुणा, ओंकार कोहली, विक्रम कठैत, शकुंतला नेगी, प्रताप गुसांई, वीड़ी कोहली सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।