सीएम धामी की पहली वर्चुअल जनसभा,मांगा जीत का आर्शिवाद
देहरादून। कोरोना प्रभावित चुनाव में फिजिकल रैलियों,ं जनसभाओं तथा रोड शो आदि पर चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई रोक के बाद अब राजनीतिक दलों और नेताओं द्वारा डिजिटल प्रचार के माध्यमों को परखा जा रहा है। इस क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पहली वर्चुअल जनसभा की और बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के लोगों से 2022 में जीत के लिए उनसे आशीर्वाद मांगा।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि बीते 7 सालों में प्रधानमंत्री और उत्तराखंड की सरकार ने जो विकास के कार्य राज्य में किए हैं वह बीते 50 सालों में भी नहीं हो सके थे। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क और रेल मार्गों से लेकर हवाई सेवाओं का जो विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण हुआ है उसे राज्य के विकास को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि मोदी ने केदारपूरी के कायाकल्प के लिए जो काम किया है उसके दो चरणों का काम पूरा हो चुका है तथा अंतिम चरण का काम जारी है वही बद्रीनाथ के पुनर्निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कार्यशैली सिर्फ शिलान्यास के पत्थर लगाने की रही थी जबकि भाजपा जिन परियोजनाओं को शुरू करती है उन्हें पूरा भी करती है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ के विकास के लिए 425 करोड़ की योजना है जिस पर काम शुरू हो चुका है।