G-KBRGW2NTQN कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, नेताओं को बनाया बंधक – Devbhoomi Samvad

कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, नेताओं को बनाया बंधक

टिकट आवंटन में युवाओं व मातृशक्ति की अनदेखी करने का आरोप 
देहरादून। विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट बंटवारे को लेकर उक्रांद में भी बवंडर मचने लगा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज महिला प्रकोष्ठ व युवा प्रकोष्ठ से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दल के केंद्रीय कार्यालय में हंगामा किया। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रमिला रावत व युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ता कार्यालय प्रांगण में ही धरने पर बैठ गए और दल के शीर्ष नेता बीडी रतूड़ी, त्रिवेन्द्र पंवार, लताफत हुसैन आदि को कार्यालय में बंधक बना दिया।
गुस्साए कार्यकर्ताओं का कहना था कि आगामी 21 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। पर ज्यादातर सीटों पर दल ने अभी प्रत्याशी ही घोषित नहीं किए हैं। चरणों में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा रहा है। इससे उम्मीदवारों को क्षेत्र में प्रचार करने का भी पर्याप्त समय नहीं मिलेगा। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट का कहना था कि कई युवाओं ने भी अलग-अलग विस सीटों से दावेदारी की हुई थी। लेकिन अब तक जारी की गई दोनों सूचियों में किसी का नाम घोषित नहीं किया गया है। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रमिला रावत का कहना था कि कई महिलाएं अपने क्षेत्र में पिछले लंबे समय से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। लेकिन दल द्वारा सिर्फ एक ही महिला प्रत्याशी का नाम घोषित किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दल के शीर्ष नेता मनमानी कर रहे हैं। टिकट आवंटन में मातृशक्ति व युवाओं का अपमान किया जा रहा है। कहा कि इस तरह की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *