G-KBRGW2NTQN जिले में छ: सिटिंग विधायकों में से तीन का पत्ता साफ – Devbhoomi Samvad

जिले में छ: सिटिंग विधायकों में से तीन का पत्ता साफ

पौड़ी।
पौड़ी जिले की छ: विधानसभा सीटों में से तीन सीटों पर भाजपा अपना प्रत्याशी बदल चुकी है। यमकेर में ऋतु खण्डूड़ी तो पौड़ी में मुकेश कोली को दोबारा से टिकट नहीं मिला है। जबकि कोटद्वार में विधायक हरक सिंह रावत को पार्टी पहले ही बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।  फिलवक्त कोटद्वार विधानसभा में पार्टी ने अपना प्रत्याशी फाइनल नहीं किया है। जिले की शेष पांच सीटों पर भाजपा की ओर से स्थिति साफ हो गई है। श्रीनगर सीट पर डा0 धन सिंह रावत ही पार्टी टिकट के एकमात्र दावेदार थे। ऐसे में उनका टिकट पहले ही घोषित समझा जा रहा था। चौबट्टाखाल विधानसभा में सतपाल महाराज अपने बेटे सुयश रावत को भी प्रोजेक्ट कर चुके थे। इसके अलावा पार्टी नेत्री दीप्ती रावत को भी यहां से दावेदार माना जा रहा था। लेकिन भाजपा ने सतपाल महाराज पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें अपना चेहरा घोषित किया।
लैंसडौन विधानसभा सीट हरक सिंह रावत के भाजपा से बगावत करने पर चर्चा में आई थी। यहां से हरकंिसह अपनी बहु पूर्व मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनैशनल अनुकृति गुंसाई को टिकट के लिए अड़े हुए थे। जिस कारण सिटिंग विधायक दिलीप रावत खुलकर अपना विरोध जता चुके थे। आखिर हरक सिंह पार्टी से बाहर हुए व दिलीप रावत का टिकट कंफर्म हो सका। यमेर विधानसभा में पूर्व सीएम बीसी खण्डूड़ी की पुत्री ऋतु खण्डूड़ी का टिकट कटा है। पार्टी ने रेनू बिष्ट को टिकट थमाकर स्थानीय प्रत्याशी पर अबकी दांव खेला है। ऋतु खण्डूड़ी के विधासभा से बाहर का प्रत्याशी होने के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग उठ रही थी। पौड़ी विधानसभा में मुकेश कोली का टिकट कटना पहले ही तय माना जा रहा था। पार्टी संगठन के भीतर उनके भारी विरोध व पर्यवेक्षकों के आंकलन में कोली के खिलाफ जन आक्रोश का आकलन कर भाजपा ने टिकट बदलने में ही भलाई समझी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *