G-KBRGW2NTQN कोरोना पीड़ित महिला आरक्षी का निधन – Devbhoomi Samvad

कोरोना पीड़ित महिला आरक्षी का निधन

जिले में शुक्रवार को कोरोना के 191 नये केस मिले
पिथौरागढ़। पुलिस लाइन में कार्यरत कोरोना पीड़ित महिला आरक्षी का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन पर पिथौरागढ़ पुलिस परिवार ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। वहीं जनपद में शुक्रवार को कोरोना के 191 नये केस सामने आते हैं। जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 605 है।  पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में जीडी कार्यालय में कार्यरत महिला आरक्षी नागरिक पुलिस कमला पत्नी अशोक कोहली, निवासी ग्राम व पोस्ट बैजनाथ, जिला बागेर बीती 18 जनवरी को रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोविड पॉजिटिव आयी थी। चिकित्सकीय परामर्श के बाद वह अपने पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में होम आइसोलेट थी।

शुक्रवार को स्वास्थ्य एकाएक अधिक खराब होने पर उन्हें 108 सेवा से जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने महिला आरक्षी को मृत घोषित कर दिया।  सीएमओ डॉ एचसी ह्यंकी के अनुसार  कोरोना पाजिटिव आने के बावजूद महिला पुलिस कर्मी को कल तक कोई समस्या नहीं थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कल शाम उनसे फोन पर वार्ता की थी। शुक्रवार को उनके निधन की सूचना पर एक टीम पुलिस लाइन भी गई थी, जहां अन्य लोगों से पूछताछ में उनको कोई खास समस्या न होने की जानकारी सामने आई। सीएमओ का कहना है कि शायद एकाएक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत पाया।  पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ के अनुसार महिला आरक्षी कमला काफी मृदु भाषी, सरल स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठ थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *