G-KBRGW2NTQN डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पहली पसंद बना त्रियुगीनारायण  मंदिर – Devbhoomi Samvad

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पहली पसंद बना त्रियुगीनारायण  मंदिर

देहरादून। आजकल देश-विदेश में शादियों का डेस्टिनेशन वेडिंग का नया ट्रेंड चल चुका है। समय और लाइफस्टाइल बदलने के साथ अधिकांश कपल डेस्टिनेशन वेडिंग की ओर रुख कर रहे हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग में कपल अपनी मर्जी से किसी खास जगह की चुनाव करके अपने वहां अपने अनुसार शादी के बंधन में बंधते हैं। इस क्रम में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए देश के साथ विदेशी जोड़ों की ‘शिव व पार्वती’ त्रियुगीनारायण मंदिर पहली पसंद बन रहा है।
इस संबंध में पर्यटन सचिव, दिलीप जावलकर का कहना है कि त्रियुगीनारायण मंदिर प्रदेश के अहम धार्मिक स्थलों में से एक है। यह दर्शाता है कि उत्तराखंड पर भगवान शिव और भगवान विष्णु दोनों का ही आशीर्वाद है। यहां आकर विवाह करने की युवा दंपतियों में बढ़ती दिलचस्पी से साबित होता है कि हमारी नई पीढ़ी पुरातन परम्पराओं में विास रखती है। उन्होंने कहा कि  केदारनाथ मंदिर से त्रियुगीनारायण तक की ट्रैकिंग दूरी 25 किलोमीटर है। उल्लेखनीय है कि बीते एक साल में इस मंदिर में सैकड़ों जोड़े विवाह के बंधन में बंधे हैं। पर्यटन सचिव के मुताबिक इस मंदिर के आस पास के क्षेत्र को भी पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जा रहा है ताकि शादियों के अलावा पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *