उत्तरकाशी की तीनों विधानसभाओं एक-एक- नाम हुए वापसी 24 चुनाव भी मैदान में
यमुनोत्री से भाजपा के बागी जगबीर सिंह भंडारी ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किया नाम वापसी
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभाओं में एक प्रत्याशियों ने अपने अपने नाम वापस लिए जिससे अब पुरोला 06, यमुनोत्री 09, गंगोत्री 09 कुल 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सोमवार को पचरोलो से अनिता ओर गंगोत्री से पुष्पा चौहान आम आदमी पार्टी के धनी प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया जबकि यमुनोत्री विधानसभा से निर्दलीय भाजपा के बागी निर्दलीय जगबीर सिंह भंडारी ने बीते रोज कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद आज यमुनोत्री विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण के समर्थक में अपना नामांकन वापस लिया है। जगबीर भंडारे के नामांकन वापस करने से जहां कांग्रेस को निमृत विधानसभा में भारी बडत मिलने की संभावना है वहीं उन्नति में बीजेपी और निर्दलीय में खलबली मच गई है। बता दें कि जगजीत सिंह भंडारी हिम्मत विधानसभा में एक स्तंभ है राजनीतिक एक विशेष स्तंभ है जिनकी गंगा घाटी और यमुना घाटी में अपना विशेष वोट बैंक है यही वजह है कि कांग्रेस ने एक बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए बड़ा कार्ड खेला है अब देखने वाली बात होगी कि जगवीर सिंह भंडारी के कांग्रेस में आने के बाद यमुनोत्री कांग्रेस विरोधियों को कितनी बड़ी पटकड़ी दे सकती है।