रानीखेत। पर्यटक नगरी रानीखेत में सीएम पुष्कर धामी ने भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर लोगों से उन्हें बोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए गए उपलब्धि भरे कार्यों से जनता को अवगत कराया। इस मौके पर रानीखेत व्यापर मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी सहित अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की। इससे पूर्व सीएम ने ताड़ीखेत व रानीखेत में जनसम्पर्क कर पार्टी प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल के लिए जनता से वोट देने की अपील की।
नगर के रंगोली हाल में जन सभा को सम्बोधित करते सीएम पुष्कर धामी ने आयुष्मान योजना, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज, किच्छा में एम्स, रेलवे और हवाई क्षेत्र में हो रहे कार्य , उज्जवला योजना व किसानो की सम्मान निधि योजना को भाजपा की उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि रानीखेत सैनिको की वीर भूमि है और यहाँ कुमाऊँ रेजिमेंट का सेंटर है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सैनिको का मान और सम्मान बढ़ने का काम किया है। उन्होंने कहा की पांच माह से उन्हें मुख्य सेवक की जिम्मेदारी दी गयी है और अपने कार्यकाल में उन्होंने 550 से ज्यादा फैसले लिए है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, आशा बहनो, भोजन माताओ व पीआरडी जवानो का मानदेय बढ़ाने के साथ ही वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन को बढाने का काम भी किया है। इस मौके पर रानीखेत व्यापर मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, समाज सेवी मोहित नेगी के नेतृत्व में कुलदीप राणा, हरेंद्र अधिकारी, देव बिष्ट, जगदीश बिष्ट, सहित अनेक युवको ने भाजपा कि सदस्य्ता ग्रहण की।