लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनकी दिव्य आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की
हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक रूपेन्द्र नागर के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी राजपुरा में पुष्पांजलि अर्पित कर लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनकी दिव्य आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन अत्यंत दुःखद है और कला जगत के साथ देश के लिए अपूरणीय क्षति है इसलिए लता मंगेशकर को आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में हमेशा याद करेंगी जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी और लता मंगेशकर जी के अतुलनीय देशप्रेम मधुर वाणी व सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी क्योंकि लता मंगेशकर जी ऐसी शख्सियत थी जिनके अमर देशभक्ति गीतों से असंख्य भारतीयों को दृढ़ संकल्प के साथ समाजहित एवं भारतहित में कार्य करने की प्रेरणा व ऊर्जा हमेशा मिलती रही है और हमेशा भी मिलती रहेगी हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की उनकी महान पुण्य दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणों में रखकर शांति प्रदान करें।
इस दौरान श्रद्धांजलि देने में संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय संरक्षक रुपेन्द्र नागर अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता रितिक साहू सोना जोशी राहुल मण्डल दीपक कुमार राहुल देव सूरज मिस्त्री उमाकांत सुशील राय संदीप यादव मनीष साहू रोहतास प्रजापति धीरज चौहान सुनील बाल्मीकि हैप्पी महेश्वरी सचिन राठौर मुकेश कुमार सूरज कुम्हार प्रियांशु आर्या आदि लोग उपस्थित रहे।