परीक्षा में तीन पेपरों में फेल होने के चलते तनाव में था हिमांशु
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र ने खुदखुशी कर अपनी जान लील ली। घटना के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि अपने जन्मदिन से कुछ घंटे पहले ही छात्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के मुताबिक राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु आर्य का कुछ घंटे बाद ही जन्मदिन था। हिमांशु के दोस्त जैसे ही केक लेकर उसके कमरे में पहुंचे तो वहां कमरा अंदर से बंद था। दोस्तों को शक होने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज अन्य छात्रों और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा। जब अंदर देखा तो छात्र रस्सी से झूल रहा था। जिसे देख उनके होश उड़ गए।
बताया जा रहा है कि एमबीबीएस छात्र हिमांशु की प्रथम वर्ष में तीन पेपरों में बैंक आ गई थी। इससे वह तनाव में था। छात्र मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ जलई का रहने वाला था, वो एमबीबीएस प्रथम वर्ष में पढ़ता था। छात्र की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है। छात्र हिमांशु कॉलेज के ही हॉस्टल में रहता था बताया जा रहा है कि युवक डिप्रेशन में था और उसका इलाज भी चल रहा था। हिमांशु के पिता गैरसैंण अस्पताल मं फार्मासिस्ट के पद पर तैनात। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने बताया कि युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी जा चुकी है। पुलिस भी मामले की अपने स्तर से जांच कर रही है।