G-KBRGW2NTQN बस में मोबाइल से पेमेंट की सुविधा – Devbhoomi Samvad

बस में मोबाइल से पेमेंट की सुविधा

देहरादून। परिवहन निगम की बस में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक और सुविधा बढ़ गई है। अब यात्रियों को टिकट के लिए मोबाइल से पेमेंट की सुविधा प्रदान की गई है। यात्री यूपीआई पेमेंट माध्यम या अन्य मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। परिवहन निगम ने इसे लाभकारी बताते हुए बेहतर इस्तेमाल की उम्मीद जताई है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि इससे न सिर्फ कैश मैनेजमेंट में आसानी होगी बल्कि यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी। यह कदम यात्री कर्मचारी और निगम सभी के लिए फायदेमंद साबित होगा।
उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में एटीएम और यूपीआई, क्यूआर कोड को स्कैन कर भी किराया का भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए रोडवेज की ओर से प्रथम चरण में देहरादून डिपो की बसों में यह सेवा शुरू की जाएगी। उसके बाद निगम की ओर से 31 मार्च तक प्रदेश की सभी बसों में यह सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद जेब में कैश उपलब्ध नहीं होना या छोटे नोट नहीं होने वाली दिक्कतों का सामना कम करना पड़ेगा। सफर करने वाले यात्री क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ स्मार्ट फोन से भी अपने किराए का भुगतान कर सकते हैं। अभी देहरादून डिपो के लिए 150 स्वैप मशीनें ली गई हैं। टच स्क्रीन वाली इन मशीनों में एटीएम कार्ड स्वैप करने की सुविधा सहित यूपीआई कोड से किराया भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। प्रथम चरण में देहरादून डिपो की बसों में मशीनों का वितरण शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *