G-KBRGW2NTQN मंदिरों में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू – Devbhoomi Samvad

मंदिरों में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू

देहरादून। एक मार्च को महाशिवरात्रि श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। इसके लिए विभिन्न धार्मिक संगठन तैयारियों में जुट गए हैं।जहां धर्मनगरी से कांवडिए गंगाजल लेकर अपने गंतव्यां को रवाना शुरू हो गए है। वहीं मंदिरों को फूलों से सजाना शुरू हो गया है। शिवालयों में रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, आरती के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन हो सकें, इसके लिए अधिकांश मंदिरों में सेवादार तैनात रहेंगे। मंदिरों में शिव बरात व सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाप्रसाद वितरण भी किया जाएगा।गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री 108 कृष्णा गिरी महाराज ने बताया कि मध्यरात्रि से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। महाशिवरात्रि व मेले में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए मंदिर से लेकर मुख्य गेट तक सेवादार मौजूद रहेंगे।साथ ही मंदिर में गर्भगृह से लेकर सभी गेट पर 32 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। मंदिर समिति, सेवादल मंदिर और परिसर में व्यवस्था बनाने के लिए तत्पर रहेंगे। पुलिस कर्मियों के अलावा स्वास्थ विभाग की टीम भी यहां मुस्तैद रहेगी।भवन श्री कालिका माता समिति के मंत्री अशोक लांभा ने बताया कि अंसारी मार्ग स्थित कालिका माता मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव में रुद्री यज्ञ, श्री रामचरितमानस अखंड पाठ, रुद्राभिषेक, आरती, ब्राह्मणों की सेवा की जाएगी। इसके अलावा, जंगम शिवालय पलटन बाजार, शिव मंदिर सुभाषनगर, नवर्देश्वर मंदिर डालनवाला, श्याम सुंदर मंदिर पटेलनगर, कमलेश्वर महादेव मंदिर जीएमएस रोड, आदर्श मंदिर पटेलनगर में भी शिवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *