G-KBRGW2NTQN विकासखंड भिलंगना के सभागार में हंस फाउंडेशन के द्वारा महिलाओं के सम्मान में आयोजित किया गया कार्यक्रम – Devbhoomi Samvad

विकासखंड भिलंगना के सभागार में हंस फाउंडेशन के द्वारा महिलाओं के सम्मान में आयोजित किया गया कार्यक्रम

रिपोर्ट सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली। भिलंगना विकास खंड के सभागार में महान आध्यात्मिक गुरु हंस जी महाराज एवं माता राज राजेश्वरी के जयंती पर हंस फाउंडेशन के तत्वधान में घनसाली क्षेत्र की प्रगतिशील महिलाओं सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी वर्करों तथा आशा कार्यकर्ताओं को माननीय विधायक शक्ति लाल शाह के मुख्य आतिथ्य में सम्मानित किया गया है जिस में महिला शक्ति को सम्मान देते हुए विधायक शक्ति लाल ने कहा की नारी शक्ति समाज की तीन पीढ़ियों की प्रेरणा स्रोत है और नारी के ही द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए एक सामाजिक चिंतन का प्रयास संभव है नारी का सम्मान देश का सम्मान अपनी भाषा का सम्मान करना हर एक नागरिक का कर्तव्य और जिम्मेदारी है ।महिला शक्ति ही समाज की मूल पाठ शाला है ।

कार्यक्रम के दौरान संचालन करते हुए हंस फाउंडेशन के टिहरी क्षेत्र के प्रभारी श्री केदार वर्तवाल के द्वारा हंस फाउंडेशन के क्रियाकलापों एवं कार्यों को महिला सम्मान के दौरान प्रस्तुत किया गया वर्तवाल का कहना है कि हंस फाउंडेशन की महत्वपूर्ण पहल है देश के विकास में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर क्षेत्र का विकास करना सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों की सेवा सद्भाव करना फौंडेशन का मुख्य विजन है कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए वसुमति बनाता ने कहा की नारी का सम्मान करना देश हित मे है महिला शक्ति के द्वारा ही समाज के बदलाव और से आज महिलाओं ने अपना योगदान विभिन्न छेत्र में दिया है विभिन्न क्षेत्रों में सेवा दे रही हैं ,चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो चाहे स्वास्थ्य क्षेत्र हो ,चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या अनुसंधान का क्षेत्र हो ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मिलन गुलाटी इंजीनियर, सुमित्रा पाठक प्रभारी बाल विकास योजना ,सुषमा रावत महिला मोर्चा भाजपा , विमला नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य पाख, आनंद बिष्ट जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी टेहरी गढ़वाल,ममता नौटियाल सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा महिला मोर्चा, रीना जुयाल क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भिलंगना, जिला संयोजक केदार भरतवाण हंस फाउंडेशन टिहरी गढ़वाल, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, अनिल चौहान भाजपा युवा जिला उपाध्यक्ष , दरमियान सिंह रावत सभासद नगर पंचायत घनसाली नामित सरकार , महामंत्री दिनेश गुसाईं , विनय राम भक्त कुशाल सिंह रावत गजेंद्र पाल आदि इस दौरान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *