G-KBRGW2NTQN प्रदेश में बाहर से आने व जाने वालों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी – Devbhoomi Samvad

प्रदेश में बाहर से आने व जाने वालों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी

टिहरी। कोरोना काल में गृह मंत्रालय भारत सरकार की गाइड लाइन के अुनसार देश के विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिक, तीर्थ यात्री, पर्यटक, विद्यार्थी व अन्य को वापस लाने के संबंध में डा वी षणमुगम ने सीडीओ अभिषेक रूहेला को नोडल अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए बीसी भट्ट व जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश डिमरी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जनपद क्षेत्रान्तर्गत फंसे ऐसे श्रमिक, तीर्थ यात्री, पर्यटक, विद्यार्थी जो अन्य जनपदों या राज्यों में जाना चाहते हैं, वे संबंधित तहसील स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। जिसमे तहसील टिहरी के अंतर्गत रह रहे व्यक्ति- 01376-232520, जाखणीधार -8126290760, 8755075185, कंडीसौड़-9568244233, प्रतापनगर व रजाखेत-01379-262230, 9389847419, घनसाली-01379-258511, कीर्तिनगर-01370-260045, नरेंद्रनगर-01378-227283-85, 9411504300, गजा-9389633513, धनोल्टी-01376-226236-37 एवं तहसील नैनबाग के अंतर्गत रह रहे व्यक्ति 9456718588 पर सूचना दर्ज करा सकते हैं। मामले में सीडीओ ने सभी सम्बंधित एसडीएमों को निर्देश दिये हैं, कि तहसील स्तर पर कंट्रोल को माइग्रेंट से संबंधित प्राप्त सूचना एक्सेल शीट पर दैनिक रूप से उपलब्ध कराएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के ऐसे व्यक्ति जो देश के अन्य राज्यों से जनपद टिहरी में अपने घर आना चाहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *