G-KBRGW2NTQN घनसाली में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का हुआ अनावरण – Devbhoomi Samvad

घनसाली में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का हुआ अनावरण

रिपोर्ट सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली। लंबे इंतजार के बाद आज बाबा साहब की 131 वी जयंती पर घनसाली के ब्लॉक मुख्यालय में घनसाली विधानसभा के विधायक शक्ति लाल शाह के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति स्थापना व अनावरण किया गया ज्ञात तो इस मूर्ति के लिए शक्ति लाल शाह ने अपने विधायक निधि से मूर्ति बनवाने के लिए धनराशि आवंटित की 2019-20 में किंतु लंबे समय के चलते मूर्ति की स्थापना नहीं हो सकी थी पुनः शक्ति लाल शाह के द्वारा 2022 में विधायक बनने पर उन्होंने घनसाली की जनता के लिए बाबा साहब की मूर्ति विकासखंड भिलंगना में स्थापित करवाई है कर समर्पित की हैं।जिसके लिए उन्हें आयोजक मंडल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने एवं पार्टी पॉलिटिक्स को छोड़कर बाबा साहब के सिद्धांत और उनके मिशन और उनके विजन को आगे बढ़ाने के लिए एकजुटता के साथ काम करने का संकल्प लिया है ।जिस तरह बाबा साहब का सिद्धांत था शिक्षित बनो संगठित , संघर्ष करो , संगठित रहो,आज भी अनुसूचित जाति का समाज विभिन्न तरह की विसंगतियों सामाजिक अपमान और अन्य कई प्रकरणों के लिए संघर्ष कर रहा है ज्ञात हो अनुसूचित जाति समाज के लोग भी आपस में ही मेल भाव से नहीं रह पाते है जिसका मुख्य कारण है आपसी संगठन में कमी को देखते हुए इस कार्यक्रम में कम ही लोग उपस्थित हो पाए हैं। जबकि इस तरह के विशाल कार्यक्रम में भिलंगना क्षेत्र के समस्त गांव के लोगों के द्वारा शिरकत की जानी अति आवश्यक थी क्योंकि घनसाली के लिए यहां एक नवीन पहल थी बाबा साहब की मूर्ति स्थापना की हमारे देश के संविधान निर्माता के रूप में विश्व भर में विख्यात बाबा साहब अंबेडकर जी ने दलित समाज के लिए ही नहीं बल्कि हर एक वर्ग ,हर तबके के लिए संविधान में अलग-अलग तरह की परिकल्पना एवं न्याय संगत संविधान लिखा है विशेष करके महिलाओं के अधिकार को लेकर के उन्होंने देश में एक नई अलख जगाई है इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में सुशील कुमार कोटनाला प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नोल बासरके द्वारा बाबा साहेब के जीवनी पर देश हित के विजन पर विस्तृत प्रकाश डाला है। इस मौके पर केसर सिंह रावत ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया और कहा की मैंने बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धांतों का अनुसरण किया और नशा मुक्ति के क्षेत्र में अपना जीवन अर्पण किया है इसी क्रम में चंद्र किशोर मैथानी ने कहा कि बाबा साहब पूरे देश के नहीं पूरे विश्व के एक महान संविधान शिल्पी के रूप में रहे और उनकी जो कालातीत नीतियां सदैव रहेगी। उन्होंने कहा कि उनको कानून मंत्री के तौर पर उनके जो अनुभव थे वह तत्कालीन प्रधानमंत्री के द्वारा स्वीकार न किए जाने से उनके द्वारा अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा जबकि वह इस देश के महान संविधान वेता और अर्थशास्त्री रहे । इस दौरान माननीय विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश के सामाजिक सरोकारों के लिए अपने जीवन पर्यंत काम किया है और मरते दम तक अपने देश और समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करते रहे उन्होंने अपने दलित समाज के विकास के लिए विभिन्न संवैधानिक कानून बनाएं संविधान का निर्माण किया और देश को एकता और अखंडता में जोड़ने वाला संविधान प्रदान किया है।

हमारा देश का संविधान पूरे विश्व में एक महान संविधान हम बाबा साहब को इस मौके पर शत-शत नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं उनके मिशन को हम निरंतर बनाए रखने के लिए ब्लॉक मुख्यालय में उनकी स्मृति में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति का स्थापना की है जिससे बाबा साहब के कार्यों को सदैव याद किया जा सके और प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष की भांति प्रति वर्ष भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की परंपरा जारी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर पाल सजवान ने की ओर विशिष्ट अतिथि वसुमति घनाता प्रमुख भिलंगना ,विशिष्ट अतिथि सुनीता भूजवान जिला पंचायत ढूंग मंदार मुख्य वक्ता के रूप में सुशील कोटनाला प्रधानाचार्य नोलवासर डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल ,व्यापार मंडल अध्यक्ष रुकम राही रामकुमार कथैत ,केसर सिंह रावत रामचंद्र शाह, दिनेश भजनियाल प्रधान संगठन अध्यक्ष भिलंगना, डॉ प्रकाश चंद्र ,अध्यक्ष भीमराव अंबेडकर समिति ,देवीलाल शाह सामाजिक कार्यकर्ता ,सत्य प्रकाश डोंडियाल सामाजिक कार्यकर्ता आश्रित बगुडा विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ता राजनीतिक गण एवं शिक्षाविद और ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *