G-KBRGW2NTQN चारधाम यात्रा के लिये यात्रियों की सीमित संख्या का निर्धारण नहीं : सीएम – Devbhoomi Samvad

चारधाम यात्रा के लिये यात्रियों की सीमित संख्या का निर्धारण नहीं : सीएम

सीएम धामी ने पत्नि सहित गंगोत्री धाम पंहुचकर की पूजा अर्चना
उत्तरकाशी। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री के कपाटोद्घाटन में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने गंगोत्री धाम पंहुचकर पूजा अर्चना की । धाम में पहली पूजा पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। सीएम ने मां गंगा से प्रदेश के लोगों की खुशहाली की कामना की। सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिये यात्रियों की सीमित संख्या का कोई निर्धारण नहीं किया गया है। चारों धामों में यात्री अपने हिसाब से दर्शन के लिये आ सकेंगे।
सीएम धामी मंगलवार सुबह 9.30 बजे हषिर्ल हैली पेड पंहुचे और उसके बाद कार से गंगोत्री धाम पंहुचे। इस दौरान उन्होंने धाम में प्रदेश की खुशहाली के लिये पूजा अर्चना की। उनकी मौजदगी में तीर्थ पुरोहितों ने धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिये खोले। पूजा अर्चना में उनकी पत्नि गीता धामी भी शामिल हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने पर चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। उन्होंने कहा कि मै श्रद्धालुओं का उत्तराखंड देवभूमि आगमन पर स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होगी।  सबकी यात्रा सरल व सुगम हो इसके लिये सरकार बचनवद्ध है। धाम के कपाट खुलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि सरकार चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिये काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिये पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये है। एक सवाल के जबाव में सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिये यात्रियों की संख्या का कोई निर्धारण नहीं किया गया है। भविष्य में यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो इस पर विचार किया जा सकता है। फिलहाल यात्रियों के आवागमन पर किसी तरह की कोई रोक नहीं हैं। धाम के कपाट खुलने के मौके पर पूजा अर्चना में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, डीजीपी अशोक कुमार, डीएम अभिषेक रूहेला,एसपी अपर्ण यदुवंशी आदि ने भी भाग लिया। सीएम के गंगोत्री धाम आगमनको देखते हुये प्रशासन की ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *