G-KBRGW2NTQN यूपी सौंपेगा सिंचाई विभाग की हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर की परिसपंत्तियां – Devbhoomi Samvad

यूपी सौंपेगा सिंचाई विभाग की हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर की परिसपंत्तियां

देहरादून। सिंचाई विभाग की परिसंपत्तियों के आवंटन के लिए उत्तरप्रदेश  तथा उत्तराखंड के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने हरिद्वार एवं ऊधम सिंह नगर में क्रमश: 669.920 हेक्टेयर एवं 332.873 हेक्टेयर भूमि और जनपद हरिद्वार में 484 आवासीय,अनावसीय भवन एवं ऊधम सिंह नगर में 47 आवासीय तथा अनावसीय , कुल 531 भवनों को उत्तराखंड सिंचाई विभाग को सौंपने का निर्णय लिया है।
वहीं सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चंपावत के बनबसा और ऊधम सिंह नगर स्थित धौरा,बैगुल एवं नानक सागर जलाशय में पर्यटन एवं जल क्रीड़ा के लिए तत्काल प्रभाव से यूपी द्वारा उत्तराखंड को सौंपने आदेश जारी किए  थे लेकिन अब तक नहीं हुए हैं। इस संबंध में सिंचाई विभाग ने यूपी से फिर आग्रह किया है कि जल्द ही ये परिसंपत्तियां  उत्तराखंड को सौंपा जाए। क्यों इन पर पिछली  बैठक में सहमति बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *