मुख्यमंत्री धामी ने की साई मंदिर मे पूजा-अर्चना, प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना
खटीमा। चम्पावत उप चुनाव मे दो दिवसीय चुनाव प्रचार के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून रवाना हो गये। रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा के चारूबेटा स्थित साई मंदिर मे पूजा-अर्चना की। चम्पावत से उप चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री धामी तीन दिन पूर्व चुनाव प्रचार के लिए चम्पावत रवाना हुए थे। चुनाव प्रचार के बाद सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री धामी अपने खटीमा के स्थित नगर तराई घर पहुचें जहां उन्होने रात्रि विश्राम किया। मंगलवार प्रात: देहरादून रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री धामी चारूबेटा स्थित भगवान साई मंदिर पहुचें जहां उन्होने भगवान साई के दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहाकि चम्पावत उप चुनाव मे जनता का उन्हे भारी समथर्न मिल रहा है। वही भाजपा की नीतियो व कार्यशैली से प्रभावित होकर अन्य दलो के लोग भी भारी संख्या मे भाजपा का दामन थाम रहे है। उन्होने कहाकि प्रधानमंत्री मोदी के दिशा निर्देशन मे उत्तराखण्ड़ लगातार प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। इस दौरान मनोज बाधवा, कमल शर्मा, अजय मौर्या, ठाकुर राजबहादूर सिंह, दीपक तिवारी आदि मौजूद थे।