G-KBRGW2NTQN घर पर जन प्रतिनिधियों का किया स्वागत बताई जन समस्या – Devbhoomi Samvad

घर पर जन प्रतिनिधियों का किया स्वागत बताई जन समस्या

रिपोर्ट सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली। घनसाली विधानसभा के विधायक शक्ति लाल शाह को मोहित ने अपने निवास पर आमंत्रित किया और शक्ति लाल शाह ने वार्ड नंबर 6 के नौजवान मोहित के निमंत्रण को स्वीकार किया और वहां पर एक निजी कार्यक्रम में छोटी सी जनसभा में भाग लिया जहां पर मोहित के द्वारा सैकड़ों स्थानीय निवासी जनप्रतिनिधि एवं बुजुर्ग महिलाएं एवं माताएं नौजवान साथी यों को भी विधायक के स्वागत के लिए उनके घर पर मौजूद रहे विधायक शक्ति लाल शाह , नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर सजवान, जिला पंचायत सदस्य सुनीता भुजवान ,वार्ड 6 पार्षद रीमा देवी , व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल ,जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ओमप्रकाश भुजवान ,दिनेश लाल अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन भिलंगना ,का फूल मालाओं और ढोल नगाड़े के साथ स्वागत – सत्कार किया और सूक्ष्म जलपान भी करवाया ।। इसी दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 6 की जन समस्याओं को विधायक जी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर पाल सजवान ओर पार्षद रीमा देवी के समक्ष रखी और उन्होंने अवगत कराया की वार्ड नंबर 06 में विभिन्न प्रकार की समस्याएं गतिमान है जो कि लंबे समय से चली आ रही है जिस कारण जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्होंने अपने मांग पत्र में विधायक को संबोधित किया कि वार्ड नंबर 06 में एक रिंग रोड की व्यवस्था होनी अत्यंत आवश्यक है जो कि ब्लॉक से होते हुए हनुमान मंदिर तक टच करेगी और स्थानीय गलियों में नालियों का सुधारीकरण हो, नालों का निर्माण हो, वार्ड के प्रत्येक मोहल्ले में लाइट ,पानी ,साफ़ सफाई की व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक को अवगत करवाया।
साथी मौजूद वार्ड की पार्षद रीमा देवी ने भी जनसमस्याओं को शक्ति लाल शाह विधायक के सम्मुख रखी ।
आज यहां एक अनोखी पहल हुई एक नौजवान ने की है जो सराहनीय कदम है। जब विधायक ने एक निजी कार्यक्रम में जन समस्याओं को सुना है और समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी सहमति दी और वादा किया उन्होंने कहा कि वे हर एक समस्या के समाधान के लिए अपने स्तर से खासा प्रयास करेंगे और नगर पंचायत तथा वार्ड नंबर 06 के समूह को अपना सहयोग प्रदान करेंगे और इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए विधायक शक्ति लाल शाह ने मोहित की अत्यंत सराहना की और उसे साधुवाद प्रदान किया कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण स्तर का सुधार होगा और क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण में आसानी होगी ताकि जनप्रतिनिधियों को पता लग सके क्षेत्र की और जनता की क्या-क्या समस्याएं हैं उनको वह सीधे संवाद में निराकरण करने में सरलता के साथ अहम भूमिका निभा सकेगे।
इसी क्रम में बोलते हुए नरेंद्र डंगवाल और ओम प्रकाश भूजवान ने कहा की नगर पंचायत की जो भी समस्याएं हैं उनके समाधान के लिए विधायक से मांग रखी है कि
प्रत्येक वार्ड के लिए सुरक्षा दीवाल, नाली निर्माण ,शौचालय की समस्याएं ,लाइट की व्यवस्थाएं और सोख्ता गड्ढा के लिए व्यवस्थित योजना के लिए कार्य किए जाने की भी जरूरत है।साथ ही यात्रा मार्ग को देखते हुए बाजार की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
कार्यक्रम में शक्ति लाल शाह विधायक घनसाली ,नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर पाल सजावान व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र डगवाल ,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवान ,सुनीता भुजवान जिला पंचायत सदस्य ढुंग मंदार ,रीमा देवी पार्षद वार्ड नंबर6 नगर पंचायत घनसाली ,दिनेश लाल भजनियाल अध्यक्ष ,ग्राम प्रधान संगठन भिलंगना, प्रेमलाल तिर्कुटिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य, एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ,विनोद साह समजिक कार्यकर्ता व सैकड़ों लोग व वार्ड नंबर 06 के नौजवान माताएं व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
विधायक और जनप्रतिनिधियों ने मोहित के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *