9 जून से राज राजेश्वरी मन्दिर ट्रस्ट चूलागढ बासर टिहरी गढ़वाल में उत्सव एवं सामूहिक जात का आयोजन
रिपोर्ट सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली।
राजराजेश्वरी मंदिर समिति समिति के पदाधिकारी यो ने बताया मान्दरा पंचायती जात हर्याली का उद्देश्य इस प्रकार से है कि जनमानस के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मन्दिर प्रांगण मे सरदलुवों के लिए
धर्मिक एवं सांस्कृति वातावरण तैयार करनाऔर-क्षेत्र में सुख शान्ति एवं सद्भाव की कामनाके साथ
मॉं राज़ राजेश्वरी देवी का ग्राम रक्षक के रुप में पूजन विधि से
प्रतिवर्ष मई/जून माह में प्रवासियों के आगमन और सहयोग से ग्रामोत्सव मनाना हैं और मिलकर ग्रामोत्सव में भगवती त्रिपुरसुन्दरी राज़ राजेश्वरी की पूजा-आराधना एवं प्रसाद वितरण आम लोगो और भक्तों केलिए व्यवस्था करवाना समिति ने यह भी योजना बनाई कि प्रवाशी और नयी पीढ़ी को पैतृक गांव की माटी से जोड़ना साथ ही पंचायत की बैठक कर ने का निर्णय लिया -प्रवासियों एवं ग्रामवासियों की सलाह पर अन्य भावी कार्यक्रम के आयोजन की भी सहमति बनी है।
इस यज्ञ में आयोजको का दानदाताओं का प्रवासी जनो का मॉं भगवती त्रिपुरसुन्दरी राज़ राजेश्वरी चूलागढ बासर मन्दिर समिति ने कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया है
इस दौर मेडिकल कैंप की आयोजन की भी योजना है आप इसका भी लाभ उठाएं।