देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के राज्य पिछड़ावर्ग आयोग की अध्यक्ष व शिक्षाविद डॉ. कल्पना सैनी को राज्यसभा का टिकट दिया है। रुड़की निवासी डॉ. कल्पना सैनी का जन्म एक अक्टूबर 1959 को हुआ था। उनका जन्म हरिद्वार जिले के रुड़की के शिवदासपुर-तेली वाला नामक छोटे से गांव में हुआ। उनके पिता पृथ्वी सिंह विकसित व माता कमला देवी किसान थे। कल्पना सैनी ने संस्कृत में पीएचडी की और मेरठ विवि में प्रथम श्रेणी प्राप्त की वह 1990 से ही आरएसएस से जुड़ गई थी।
उन्होने अपनी राजनीतिक यात्रा 1987 से गांधी महिला शिल्प विद्यालय में प्रवक्ता व प्रधानाचार्य के पद में रहते राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व अन्य हिंदुत्ववादी संगठनों से संबंधों के साथ शुरु की। वह इसके पहले नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड में निदेशक रही है और भाजपा की रुड़की जिलाध्यक्ष रही है और भाजपा की प्रदेश मंत्री भी रही है वह 2003 से 2005 तक उत्तराख्ांड प्रधानाचार्य परिषद की प्रदेश अध्यक्ष भी रहीं। वह रुड़की दुर्गावाहिनी की महामंत्री ल सेवा भारती माृत मंडल की अध्यक्ष भी रहीं। वह 1995 से वर्ष 2000 तक रुड़की की पाषर्द भी रहीं। वह भाजपा , वि हिंदू परिषद व योगी मंगलनाथ सरस्वती शिशु मंदिर में भी अनेक वरिष्ठ पदों पर रही हैं।