G-KBRGW2NTQN वषोर्से से दुर्गम में तैनात शिक्षकों को स्थानांतरण में वरीयता : डा. धन सिंह रावत – Devbhoomi Samvad

वषोर्से से दुर्गम में तैनात शिक्षकों को स्थानांतरण में वरीयता : डा. धन सिंह रावत

जिले में ट्रांसफर के लिये जनपद स्तर के अधिकारियों को मिलेगा अधिकार
देहरादून। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के स्थानांतरण में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दुर्गम क्षेत्रों में वषोर्ं से सेवारत शिक्षकों का स्थानांतरण प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा है। यही नहीं जिले में स्थानांतरण करने की अनुमति जनपदीय अधिकारियों दी जायेगी।
शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज विद्यालयी शिक्षा निदेशालय में उच्च शिक्षा एवं विद्यालयी शिक्षा विभाग की बैठक ली। रावत ने बताया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत होने वाले शिक्षकों के स्थानांतरण में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। जिसके निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी, यदि शिक्षकों के ट्रांसफर में कोई गड़बड़ी पायी जाती है  तो इसके जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों होंगे। डा. रावत ने कहा कि स्थानांतरण पालिसी के तहत ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर ट्रान्सफर किया जायेगा जो वषोर्ं से दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सैकड़ों शिक्षक हैं जिन्होंने अपनी सेवा का अधिकतम समय दुर्गम क्षेत्रों में काट लिया जबकि वह सुगम स्थानांतरण के पात्र थे। विभागीय मंत्री ने कहा कि ऐसे शिक्षकों को जनपद स्तर पर स्थानांतरण किया जायेगा जो कई वषोर्ं से एक ही स्कूल में डटें हैं, इनके स्थानांतरण के लिये शीघ्र ही जनपद स्तरीय अधिकारियों को अनुमति दी जाएगी।
बैठक में सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली, सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, महानिदेशक माध्यमिक शिक्षा बंशीधर तिवारी, अपर सचिव शिक्षा दीप्ति सिंह, अपर सचिव उच्च शिक्षा एमएम सेमवाल, निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. संदीप शर्मा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर, निदेशक प्राथमिक शिक्षा वंदना गब्र्याल, निदेशक संस्कृत शिक्षा एसपी खाली, सलाहकार रूसा प्रो. एमएसएम रावत, प्रो. केडी पुरोहित सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *