G-KBRGW2NTQN दुखद : युवा लोकसंगीतकार व गायक गुंजन डंगवाल का सड़क दुर्घटना में निधन, क्षेत्र में शोक लहर – Devbhoomi Samvad

दुखद : युवा लोकसंगीतकार व गायक गुंजन डंगवाल का सड़क दुर्घटना में निधन, क्षेत्र में शोक लहर

सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली।  उत्तराखं के लोक संस्कृतिक विरासत और गीत-संगीत जगत में युवा संगीतकार के रूप मे अपनी पहिचान रखने वाले अखोड़ी घनसाली के मूल निवासी युवा संगीतकार गुंजन डंगवाल की चंडीगढ़ में एक सड़क हासदे में मौत हो गई। गुंजन डंगवाल के निधन के समाचार से उत्तराखंड में शोक की लहर फैल गई है। सन 1996 में जन्में गुंजन डंगवाल मूलत: जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लाक के अखोड़ी गांव के निवासी थे। गुंजन के पिता कैलाश डंगवाल शिक्षक और संस्कृतिकर्मी हैं. गुंजन की बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में रुचि थी। कम उम्र में ही गुंजन डंगवाल ने लोक संगीत के क्षेत्र में ख्याति अर्जित कर ली थी शादी और अन्य कार्यक्रमों में उनके गीतों को लोग डीजे और अन्य प्रोग्राम में बड़े लोकप्रियता से सुनते थे

वे भले ही बी टेक इंजीनियर थे, लेकिन गुंजन ने उत्तराखंडी संगीत में अपनी इंजीनियरिंग का ऐसा जादू तैयार किया कि चैता की चैत्वाली पर हर कोई नाच उठा। पहाड़ी साज हुड़का जैसे यंत्रों पर संगीत की जबरदस्त धुन तैयार करने वाले गुंजन कम उम्र में ही लाखों उत्तराखंडियों के दिलों में बस गए थे. वे अनेक सांस्कृतिक मंचों पर शानदार प्रस्तुतियों से बेस्ट मंच परफारमर के रूप में अपनी चहचान बना चुके थे। उत्तराखंडी संगीत में नए प्रयोग और गीतों में बेजोड़ शब्दों के माध्यम से वो हर प्रस्तुति को बेहतरीन बना देते थे. पहाड़ी अ-कापेला, नंदू मामा की स्याली, ऊडांदू भौंरा जैसे शानदार गीतों को पिरोने वाले गुंजन डंगवाल ने अमित सागर, रोहित चौहान के अनेक गीतों को संगीत दिया. गुंजन हाल ही में पहाड़ी अ-कपेला 3 की तैयारी कर रहे थे। इस बात की जानकारी गुंजन ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से लोगों को दी थी। गुंजन ने अपनी मेहनत और लगन से बहुत ही कम वक्त में उत्तराखंड के संगीत जगत में अपना नाम एक बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में स्थापित किया था। गुंजन के असमायिक निधन पर उत्तराखंडी गीत संगीत से जुड़े विभिन्न लोक संगीतकार, संस्कृति कर्मी , लोककलाकारों , जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *