देहरादून। देश के अगले राष्ट्रपति का चुनाव आज होना है। इसके लिए उत्तराखंड में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षक एलएस चांमचांग ने आज तैयारियों का जायजा लिया। विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल ने बताया कि वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। वोटिंग के लिए कक्ष संख्या 321 को तैयार किया गया है। मतदान के दौरान वोटिंग कक्ष के भीतर विधायकगण किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक यंत्र या मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंगनी रंग के विशेष पेन का प्रयोग किया जाएगा। इस बीच रविवार को भाजपा ने अपने विधायकों को मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी।