भीम पाठशाला चानी में पर्यावरण संरक्षण की शपथ, पर्यावरण रैली, किया गया वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान
सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली/ टिहरी गढ़वाल प्रकृति से जुड़े लोक पर्व *हरेला* के पावन अवसर पर ग्राम – चानी बासर मे “भीम पाठशाला” द्वारा “हरेला पर्व” मनाया गया। इस मौके पर छात्रों को प्रकृति संरक्षण और संवर्द्धन हेतु संकल्प की शपथ दिलाई गई। भीम पाठशाला के संयोजक श्री महावीर श्रीयाल ने पर्यावरण को विभिन्न प्रकार से होने वाले नुकसानो से बचाने, पारिस्तिथीकी तंत्र मे हस्तक्षेप न करने, ग्लोबल वार्मिंग को दूर करने के लिए अधिक पौधा रोपण करने तथा पर्यावरण के अनुकूल जैविक उत्पादो के ही प्रयोंग करने की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर पाठशाला परिसर मे वृक्षारोपण किया गया तथा पूर्व मे रोपित वृक्षों के संरक्षण का भी संकल्प भी लिया गया।
इस मौके पर चनी बासर के आम लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करने पर जोर दिया गया तथा पर्यावरण रैली का आयोजन किया गया ग्राम चानी में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। आपको बता रही हूं किया विद्यालय के संचालन महावीर सीरियल के व्यक्तिगत प्रयासों से किया गया इसके देखते हुए राजीव गांधी फाउंडेशन की टीम ने विद्यालय के लिए तकनीकी संसाधन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है ताकि ग्रामीण स्तर के बालकों में भी तकनीकी शिक्षा के साथ नैतिक यूनियन का विकास हो सके ।
इस अवसर पर भीम संयोजक श्री महावीर श्रीयाल, श्री शूरवीर श्रीयाल(अध्यक्ष), श्री राजमोहन श्रीयाल (प्रधानाचार्य), श्री बलदेव श्रीयाल(उपाध्यक्ष), श्रीमती सुनीता देवी (अध्यापिका), श्री देवराज श्रीयाल, श्री सतपाल श्रीयाल, श्रीमती माया देवी, श्रीमति हेमलता देवी, श्रीमती उषा देवी, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती कमोली देवी, श्रीमती देवेश्वरी देवी, श्रीमती बिमला देवी इत्यादि तथा भीम पाठशाला चानी के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।