उपाध्याय ने खोला हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मोर्चा
नई टिहरी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने टीएचडीसी की पीएसपी के निर्माण में लगी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी और शिवालिक कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक ने दोनों कंपनियों पर स्थानीय हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में काम करने वाले हर उपक्रम में स्थानीय लोगों को 70 फीसदी रोजगार देने का प्रावधान है। लेकिन इन दोनों कंपनियों में केवल 23 फीसदी लोग ही काम कर रहे हैं।
भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी बांध के निर्माण में यहां के लोगों ने बड़ा योगदान दिया है। बावजूद यहां के युवा बेरोजगार है। कहा कि इन कंपनियों में जो काम भी कर रहे हैं, उनकी खराब स्थिति है। उन्होंने सुध भोजन, आवास की बेहतर सुविधाएं नहीं दी जा रही है। समान कार्य के लिए समान वेतन भी नहीं दिया जा रहा है, जो श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन है।
विधायक ने कहा कि टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई पास बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार है। लेकिन हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन और शिवालिक कंपनी टिहरी के लोगों के बजाए अन्य प्रदेश के युवाओं को काम दे रही है। कहा कि लगातार दोनों कंपनी प्रबंधन से स्थानीय हितों को लेकर वार्ता की जा रही है। बावजूद वह स्थानीयों को लेकर गंभीर नहीं है।
उन्होंने कहा कि टीएचडीसी और जिलाधिकारी से इस संबंध में वार्ता कर निर्माण कार्य यहां ठेकेदारों को देने और स्थानीय बेरोजगारों को 70 फीसदी पदों पर रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में नई टिहरी मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, जाखणीधार अध्यक्ष उदय रावत, पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश भट्ट, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अबरार अहमद, विक्रम तोपवाल, तौफीक अहमद आदि उपस्थित थे।