G-KBRGW2NTQN प्रवासियों को रोजगार देने के लिए क्या योजनाएं बना रही सरकार: पिरशाली – Devbhoomi Samvad

प्रवासियों को रोजगार देने के लिए क्या योजनाएं बना रही सरकार: पिरशाली

देहरादून। आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने कहा कि कोरोना संकट के चलते  उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आय लगभग शून्य हो गयी है, जिससे  अर्थव्यवस्था को झटका लगा है। उन्होंने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक लगभग ढाई लाख प्रवासी कोरोना संकट के चलते  घर वापसी कर रहे हैं, और यह प्रवासी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। पिरशाली ने कहा, जब ये लोग बाहर काम कर रहे थे तो 5 से लेकर 15 हज़ार रुपये प्रतिमाह अपने परिवार के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजते थे। इस पैसे से हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था चलती थी और एक वर्ष में लगभग 20 अरब रुपये का  योगदान  प्रवासी लोग हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था में  देते थे। इसके अलावा गांव  के  कई परिवार विभिन्न माध्यम से 10, हज़ार रुपये प्रति माह कमा लेते थे जो लोक डाउन के चलते पूरी तरह से ठप हो गया है, और उनको अब मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। 11 लाख परिवार ऐसे हैं जिनकी आमदनी लॉकडाउन के बाद लगभग खत्म हो चुकी है या  फिर बहुत कम हो चुकी है। इन 11 लाख परिवारों की मासिक आय 5000 रुपये के निम्न औसत से भी निकाले तो यह रकम 5.5 अरब रुपये प्रतिमाह और 66.6 अरब रुपये प्रतिवर्ष होती है। यदि हम इस सबको मिलाए तो हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सालाना 86.5 अरब का घाटा हो रहा है। पिरशाली ने कहा कि  त्रिवेंद्र रावत सरकार जो कोरोना को पलायन का समाधान मानती है । उन्होंने कहा  कि  सरकार इन लोगों को उनके ही  घर के आसपास रोजगार देने के लिये  क्या योजना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *