अतिथि शिक्षक मांग को लेकर धरने पर अड़े रहे
चमोली। ग्रीष्मकालीन तथा शीतकालीन अवकाशों के वेतन की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे। बताते चलें कि चमोली के अतिथि शिक्षक लंबे समय से शीतकालीन तथा ग्रीष्कालीन अवकाशों का वेतन देने की मांग कर रहे हैं। इस पर कोई कार्रवाई न होने से नाराज अतिथि शिक्षकों ने संघ के अध्यक्ष प्रकाश सोरियाल के नेतृत्व में शुक्रवार को भी दूसरे दिन मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना जारी रखा। इस अवसर पर उनका कहना था कि इससे पूर्व 24 अगस्त को भी वेतन को लेकर सांकेतिक धरना दिया गया। अधिकारियों से वार्ता कर कोई समाधान नहीं निकाला गया। उन्होने कहा कि अब अतिथि शिक्षकों को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को विवश होना पड़ा है।
कहा कि शासनादेश संख्या 151 के प्रस्तर 3 (7) (10) में उल्लिखित प्रावधानों के तहत ग्राष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश शैक्षिक सत्र में ही शामिल हैं। इसलिए अतिथि शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन सत्र का वेतन दिया जाना चाहिए। धरने में राकेश लाल, कपिल देव पंवार, रोहित सजवाण, पुष्पा गुसांई, कांति टम्टा, सुमित चौधरी, कैलाश चंद्र उप्रेती, दीक्षा राणा, मंजू राणा समेत तमाम अतिथि शिक्षक शामिल रहे।