25 मई से शराब की दुकाने बंद करने का फैसला
उत्तराखंड कैबिनेट में कई अहम मांगों पर कोई फैसला ना होने से शराब ठेकेदारों में रोष है। उन्होंने 25 मई से दुकाने बंद करने की बात कही है। अंतिम फैसले के लिए शुक्रवार को दून में प्रदेशभर के ठेकेदारों की बैठक बुलाई गई है।
कारोबारी रामकुमार जायसवाल टोनी ने बताया कि 14 मई को आबकारी आयुक्त ने 43 दिन के अधिभार माफ करने सहित अन्य मांगे कैबिनेट में रखने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद 15 को दुकाने खोली गई। लेकिन 43 दिन के अधिभार से ज्यादा जरूरी मांगों पर कोई विचार नहीं हुआ। जिस से अब ठेकेदार दुकानें खोलने को लेकर राजी नहीं हैं। हमने मासिक अधिभार के बदले रोजाना सेल पर टैक्स, कोविड टैक्स को दुकानों के लाभांश से बाहर करने सहित अन्य कई मांग की थी। लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया।