ऋषिकेश। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में एलएंडटी ने एक ओर नया इतिहास रचा है। एलएंडटी ने मैन टनल के पैकेज टू के तहत चौथा ब्रेकथू तय समय से आठ महीने पहले पूरा कर दिया है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल पहुंचने का सापना धीरे-धीरे पूरा हो रहा है।
पहाड़ में ट्रेन पहुंचाने के सपने को आकार देने का काम रेल विकास निगम कर रहा है। जिसके तहत सोमवार को गुलर में मैन टनल पैकेज टू के चौथे ब्रेकथू का काम एलएंडटी ने पूरा कर लिया है। 2471 मीटर (यानी करीब ढाई किमी) की टनल का ब्रेकथू पूरा कर लिया गया है। एलएंडटी द्वारा यह ब्रेकथू 23 जून 2023 में पूरा किया जाना था। लेकिन एलएंडटी ने समय अवधी से करीब आठ माह पहले ही टनल का काम पूरा कर दिया है। इससे पहले मैक्स कंपनी ने पैकेज सात ए नरकोट से खांखरा के पास दो किमी लंबी टनल का ब्रेकथू किया था। समय से पहले टनल का ब्रेक थू करने पर एलएंडटी कंपनी कर्मचारियों ने खुशी का इजहार किया।