एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने पकौड़े तल कर किया विरोध प्रदर्शन
देहरादून। सहायक अध्यापक (एलटी) चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर अनोखे ढंग से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। चयनित अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय में पकौड़े तल कर सरकार की नीतियों का विरोध किया।
एलटी चयनित अभ्यर्थियों का ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में अनिश्चित कालीन धरना बृहस्पतिवार को भी जारी रखा।
एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय में पकौड़े तल कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार से जल्द नियुक्ति देने की मांग की। एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार द्वारा नियुक्ति न मिलने पर उग्र आंदोलन चलाया जाएगा। इसके तहत एलटी चयनित अभ्यर्थियों द्वारा भूख हड़ताल भी की जाएगी। विरोध प्रदर्शन में अंकित डंगवाल, विनय जमलोकी, अनुज भट्ट, परवेंद्र सजवान, हरीश बंगवाल, रितेश सिंह, सोहन नेगी, महावीर सिंह, प्रीतम सिंह, नेहा, सोनू जोशी, महिपाल बिष्ट, विनिता, किरन, अमृता आदि शामिल थे।