G-KBRGW2NTQN दीपावली पर डेढ़ लाख से ज्यादा कर्मियों को बोनस का तोहफा – Devbhoomi Samvad

दीपावली पर डेढ़ लाख से ज्यादा कर्मियों को बोनस का तोहफा

बोनस देने से राज्य सरकार पर 120 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा

देहरादून। दीपावली के मौके पर प्रदेश सरकार ने डेढ़ लाख से ज्यादा कार्मिकों को बोनस का तोहफा दिया है। इससे राज्य सरकार पर 120 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। बोनस का लाभ समूह ‘ग‘ ‘घ‘ व समूह ‘ख‘ एवं कैजुअल दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को प्राप्त होगा।

केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकार सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों और जिला पंचायत के समूह ‘ग एवं ‘घ के कर्मचारियों और समूह ‘ख‘ के (ग्रेड वेतन 4800 रुपये , पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स में लेवल-8) के सभी अराजपत्रित कर्मचारियों को वर्ष 2021-22 के लिए 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर अधिकतम सात हजार रुपये की की सीमा तक उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) देने का फैसला लिया है।

ऐसे कैजुअल  दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, जिन्होंने छ: कार्य दिवसीय सप्ताह वाले कार्यालयों में पिछले तीन वर्ष अथवा इससे अधिक वर्ष में हर वर्ष कम से कम 240 दिन (पांच कार्य दिवसीय सप्ताह वाले कार्यालयों के मामले में तीन या इससे अधिक वर्ष में हर वर्ष 206 दिन) कार्य किया है, उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) के रूप में 1184 रुपये की धनराशि देय होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *