रैणी आपदा का एक और शव मिला
चमोली। रैणी आपदा से संबंधित तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को ऋ तिक कंपनी के एचआर विजय यादव ने सूचना दी कि तपोवन स्थित इंटेक टनल में रैणी आपदा से संबंधित एक मानव शव का अवशेष मिला है। सूचना पर जोशीमठ थाने से पुलिस इंटेक टनल के पास पहुंची और टनल के मुहाने से करीब 900 मीटर अंदर एक मानव शव का अवशेष बरामद किया।
शव पुरुष का बताया जा रहा है। मानव अवशेष में सिर्फ गर्दन से नीचे का और कमर से ऊ पर का हिस्सा बरामद हुआ है। मानव अवशेष के दोनों हाथ-पैर एवं सिर नहीं है। शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं मिला है। मानव अवशेष सिर्फ मांस के रू प में हड्डियों के रू प में बरामद हुआ है। हालांकि कंपनी के कर्मियों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, किंतु शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके चलते सीआईएसएफ गेट के पास बने अस्थाई मोर्चरी में स्थित फ्रिजर के स्ट्रेचर में शव को रखा गया है। पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव के डीएनए सैंपल लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।