G-KBRGW2NTQN
अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता के हुए हैं तबादले
कई सहायक अभियंताओं को प्रभारी अधिशासी अभियंता बनाया गया
देहरादून। लोक निर्माण विभाग में डेढ़ दर्जन अभियातओं का तबादला किया गया है। ये आदेश शनिवार को संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से जारी किये गये। सभी अभियंताओं को अविलंब नयी तैनाती पर ज्वाइनिंग के साथ ही शासन को रिपोर्ट करने को कहा गया है।
स्थानान्तरित अभियंताओं में अधिशासी अभियंता बीसी पंत का लोनिवि मुख्यालय से चंपावत भेजा गया है। इसी तरह संजीव राठी को लोनिवि नैनीताल से लोनिवि अस्कोट भेजा गया है। लोनिवि कपकोट में तैनात अधिशासी अभियंता संजय कुमार पांडेय को लोनिवि नैनीताल भेजा गया है। निर्माण खंड नरेन्द्र नगर में तैनात मो. आरिफ खान को इसी खंड में रुड़की भेजा गया है। रानीखेत में तैनात ललित गोयल को देहरादून स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालय में तैनात किया गया है। पीएमजीएसवाई कालसी में तैनात राजिन्द्र कुमार को निर्माण खंड लक्सर भेजा गया है। मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय में तैनात आशुतोष को निर्माण खंड नरेन्द्र नगर भेजा गया है। इसी तरह निर्माण खंड रुड़की से प्रवीण कुमार को डोईवाला भेजा गया है। डोईवाला में तैनात रचना थपलियाल को क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा, लोनिवि उत्तरकाशी में तैनात प्रवीण कुश को पीआईयू स्मार्ट सिटी देहरादून लाया गया है।
अस्थायी खंड थत्यूड़ से अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार को उत्तरकाशी भेजा गया है। प्रभारी अधिशासी अभियंता पीसी पंत को बेरीनाग से क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा, सहायक अभियंता मोहन चंद तिवारी को हल्द्वानी से पिथौरागढ़, सहायक अभियंता गोपाल चंद तिवारी को नैनीताल से बेरीनाग, राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय को काशीपुर से कपकोट में प्रभारी अधिशासी अभियंता बनाया गया है।