28 मई से बारिश होने के आसार, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
देहरादून। उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कुछ राहत की खबर दी है। 28 मई से 30 मई के बीच प्रदेशभर में हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि किसी भी क्षेत्र में तेज बारिश का अनुमान नहीं है।
मौसम विभाग ने साप्ताहिक बुलेटिन जारी किया। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 25 और 26 मई को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। कुछ जगहों पर आंशिक बादल आ सकते हैं। 27 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। देहरादून सहित मैदानी इलाकों में गर्मी बरकरार रहेगी। 28 और 29 मई को प्रदेशभर में पश्चिमी विक्षोभ का असर रह सकता है। इसके तहत देहरादून समेत सभी मैदानी और पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं।