पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल से की मुलाकात
विधानसभा घनसाली की विभिन्न समस्याओं डीएम के समक्ष रखी
सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली/टिहरी। आज भिलंगना क्षेत्र की मांगों को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल से मुलाकात की ,और विधानसभा घनसाली की विभिन्न समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा विशेष करके क्षेत्र की सड़कों की समस्याओं का मांग पत्र जिला अधिकारी को सौंपा , जिसमें विधानसभा घनसाली की सड़कों की समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए उनका डामरीकरण, चौड़ीकरण और मरमत करने के लिए जिला अधिकारी के संज्ञान में लाया।
आपको बता दें कि गोंनगड़ होने वाला मां भगवती देवी के मेला जो कि 12 वर्ष बाद आयोजित होने जा रहा है उसको देखते हुए तत्काल ही गोनगड़ क्षेत्र की रोडो का समतलीकरण व डामरीकरण किया जा ना अति आवश्यक है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल ने कहा यदि तत्काल सड़कों को ठीक नहीं किया जाता तो मजबूरन क्षेत्र वासियों के साथ मुझे जन आंदोलन की तैयारी करनी होगी। जिस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए तत्काल अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को सड़कों ठीक करवाने के आदेश जारी किए । इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल के साथ प्रधान मनोज नेगी अध्यक्ष राजकीय इंटर कॉलेज नोल बासर ,सत्यप्रकाश डौंडियाल अध्यक्ष हिमल यी ज्ञान विज्ञान संस्थान मौजूद रहे।