प्रशिक्षण के बाद 55 हेड कांस्टेबल को दी नव नियुक्ति
15 अन्य कांस्टेबलों का भी किया गया ट्रांसफर
देहरादून। हेड कांस्टेबल का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने प्रशिक्षण पूरा करने वाले 55 हेड कांस्टेबल को नव नियुक्ति करते हुए विभिन्न थानो और स्थानों पर स्थानांतरित किया है।
कप्तान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ नियुक्त हेड कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना करें। प्रशिक्षण पूरा करने वाले 55 हेड कांस्टेबल के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 15 अन्य कांस्टेबलों को भी इधर से उधर किया है । यहां भी संबंधित अधिकारी को स्थानांतरित किए गए कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से नवनियुक्त स्थान पर रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानांतरित किए गए इन 15 कांस्टेबलों में 2 महिला कांस्टेबल भी शामिल है।